मेन्यू बंद करे

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp को कौन नहीं जानता इसका प्रत्येक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता उपयोग करता है। इसलिए इस लेख में आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए की जानकारी पढ़ेंगे।

वैसे तो WhatsApp दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया ऐप है। किन्तु सभी लोग इसका उपयोग बेकार के कामों में करते हैं।

यह एक सोशल मीडिया ऐप है। इससे हम अपने दोस्तो और परिजनों से जुड़ते हैं। लेकिन इसके साथ ही इस सोशल नेटवर्किंग ऐप से हम अपने बिजनेस को Promote कर सकते हैं। इसके द्वारा हम ऑनलाइन घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।

इस लेख में हम यही जानने वाले हैं कि कैसे WhatsApp का उपयोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं। इससे घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp से पैसे कमाना बहुत ही आसान और फ्री है। इससे पैसे कमाने के लिए किसी को कुछ भी नहीं देना होता है। वैसे तो WhatsApp हमें पैसे कमाने का ऐसा कोई मौका नहीं देती है। जिससे हम पैसे कमा सके।

किन्तु हम कुछ तरीको को अपनाकर WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ कुछ ऐसे तरीके जानेंगे जिससे WhatsApp के जरिए बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए।

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है। इसका उपयोग कर सबसे अधिक YouTubers और Bloggers पैसे कमाते हैं।

कुछ पॉपुलर Bloggers Affiliate Marketing को अपने आय का मुख्य स्रोत मानते हैं। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए किसी कंपनी के Affiliate Program से जुड़कर उसके प्रोडक्ट को Promote किया जाता है।

जब आपके Promote करने पर उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है। तब आप कमिशन के तौर पर पैसे कमाऐंगे। इसी तरह आप भी Affiliate Marketing से प्रोडक्ट को WhatsApp पर Promote कर के पैसे कमा सकते है।

इसके जरिए पैसे कमाने के लिए पूरी जानकारी Step By Step जानते हैं।

#Step-1:- सबसे पहले किसी विश्वासपात्र जिसके प्रोडक्ट को खरीद सकें। उसके Affiliate Program से जुड़ना होता है।

कुछ विश्वासपात्र Affiliate Program नीचे दिया गया हैं।

#Step-2:- Affiliate Program से जुड़ने के बाद उसके किसी Product का Affiliate Link (URL) बनाना है।

ऐसे प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाएं। जिसका ऑफर निकला हुआ है। जिसे लोग देखते ही तुरंत खरीद सकें।

#Step-3:- Affiliate Link बनाने के बाद इसे WhatsApp Group और सभी WhatsApp Number पर शेयर करना है।

#Step-4:- जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदता है। तब आपको कमिशन यानी कि पैसे मिलते है।

यह पैसे आपके Affiliate Program में जमा होता है। इसे Minimum Payout होने पर पेयपल से या बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपके द्वारा शेयर किए गए Affiliate Product को अधिक बेचने के लिए आप रिसर्च कर सकते हैं। आप पता कर सकते हैं कि कौन क्या खरीदने की सोच रहा है। जो लोग जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं। उसके पास उसी से संबंधित प्रोडक्ट का Affiliate Link शेयर करें। इससे प्रोडक्ट खरीदने का अधिक संभावना होती है।

कुछ बड़े और विश्वासपात्र Affiliate Program

  1. Amazon Affiliate Program
  2. Flipkart Affiliate Program
  3. Cj.Com
  4. Vcommission.com
  5. ShareAsale

Affiliate Marketing को विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें:- Affiliate Marketing क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं?

2. Url Shortener से पैसे कमाए।

Url Shortener से पैसे कमाना इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। Url Shortener से पैसे कमाना WhatsApp से पैसे कमाने के लिए सबसे Best Option है।

Url Shortener एक वेबसाइट होता है। जिससे किसी Url को Short कर के पैसे कमाया जाता है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वेबसाइट उपलब्ध है। जो किसी वेबपेज का URL Short कर के पैसे कमाने का मौका देती है।

Url Shortener Site काम कैसे करती है तथा इसके द्वारा WhatsApp से पैसे कैसे कमा सकते हैं। पूरी जानकारी Step By Step जानेंगे।

#Step-1:- सबसे पहले किसी विश्वासपात्र और अधिक पैसे देने वाली Url Shortener Site पर Account बनाना होता है। लगभग सभी URL Shortener Site पर ईमेल या फेसबुक के द्वारा बहुत ही आसानी से Account बना सकते हैं।

कुछ विश्वासपात्र Url Shortener Site नीचे दिया गया है।

#Step-2:- Account बनाने के बाद उसके HomePage पर URL Short करने का ऑप्शन होता है। वहाँ से किसी वेबपेज के URL को डाल कर Short कर सकते हैं।

अगर आपके पास कोई वेबपेज Short करने के लिए नहीं है तो आप इस लेख का URL Copy कर के Short कर सकते हैं।

#Step-3:- URL Short करने के बाद Short URL को सभी WhatsApp Group और Number पर शेयर करना है।

#Step-4:- Short URL WhatsApp पर शेयर करने के बाद जितने अधिक लोग आपके URL पर क्लिक करेंगे उतने अधिक आप पैसे कमाऐंगे।

जब कोई आपके Short URL पर कोई क्लिक करता है। तब उसको सबसे पहले एक विज्ञापन वाले वेबसाइट पर ले जाता है। उस विज्ञापन वाले वेबसाइट पर तीन से पांच सेकंड रुकने के बाद मुख्य वेबपेज पर जा पायेगा।

इस विज्ञापन को देखवाने के लिए ही आपको पैसे दिए जाते हैं। यह पैसा आपके URL Shortener Account में जमा होता है। जिसे Minimum Payout होने पर Paytm, PayPal, Bitcoin, Skrill, UPI या बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

कुछ विश्वासपात्र URL Shortener Site निम्न है।

  1. Adf.ly
  2. Zagl
  3. Shrink.pe
  4. Shrinkearn
  5. Shrinkme

Url Shortener Site को विस्तार से जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें:- Url Shortener Site से पैसे कैसे कमाएं?

3. PPD Network से पैसे कमाए।

PPD Network के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाना भी बहुत आसान है। यह भी कुछ हद तक URL Shortener Site की तरह ही काम करता है।

PPD Network का पूरा नाम Pay Per Download Network होता है। इसके नाम से ही शायद आपको पता चल गया होगा कि इससे कमाई कैसे होगी।

इसमें किसी File को अपलोड करना होता है। उसके बाद एक डाउनलोड Link बनता है। उस Link के द्वारा जितने अधिक लोग डाउनलोड करेंगे उतने अधिक कमाई कर सकते हैं।

इसके जरिए WhatsApp से पैसे कैसे कमाऐंगे पूरी जानकारी Step By Step जानिए।

#Step-1:- सबसे पहले किसी विश्वासपात्र PPD Network Site पर Account बनाना होता है। लगभग सभी PPD Network Site पर Account ईमेल या फेसबुक के द्वारा बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।

#Step-2:- PPD Network Site पर अकाउंट बनाने के बाद इसपर किसी प्रकार की File अपलोड करनी होती है। जिस प्रकार फेसबुक पर अपलोड की जाती है। PPD Network Site पर Image, Videos, Pdf, MP3, Zip File या कोई अन्य फाइल इसपर अपलोड करना होता है।

#Step-3:- File अपलोड करने के बाद उस File के Download Link (URL) Generate होता है। उस Link को आप अपने सभी WhatsApp Group और Number में शेयर करना होता है।

#Step-4:- WhatsApp पर उस Download Link से यदि कोई File को डाउनलोड करता है। तब आप पैसे कमाते हैं। जितने अधिक लोग डाउनलोड करेंगे उतने अधिक आप पैसे कमा पाएंगे।

इससे कमाये गए पैसे आपके PPD Network Site के अकाउंट में जमा होता है। जिसे Minimum Payout होने पर अपने PayPal, Payza से बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

इससे अधिक पैसे कमाने के लिए आप नये मूवी को अपलोड कर के WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं। या फिर कोई ऐसा विडियो जिसे लोग डाउनलोड कर सकते हैं। उस तरह का अपलोड कर के शेयर कर सकते हैं।

कुछ विश्वासपात्र PPD Network

  1. Dollar Upload
  2. UserUpload
  3. Upload Ocean
  4. Share Cash
  5. Daily Upload

4. Refer & Earn ऐप से पैसे कमाए।

Refer & Earn का नाम तो सुना ही होगा। इसमें किसी को ऐप या फिर वेबसाइट से अपने Refferal Link के द्वारा जुड़वाना होता है। इसे ही Refer कहते हैं और जब आप Refer करते हैं। तब आप पैसे कमाते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ऐप और वेबसाइट उपलब्ध है। जो Refer कर के पैसे कमाने का मौका देती है। इन ऐप की सहायता से WhatsApp से बहुत ही अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं।

किन्तु यह एक Refer & Earn है यानी कि जितने अधिक लोगों को आप Refer करेंगे उतने अधिक आप पैसे कमा पाएंगे। इसे हम Step By Step समझते हैं।

#Step-1:- सबसे पहले आप किसी विश्वासपात्र और अधिक पैसे देने वाले किसी Refer & Earn ऐप को इंस्टॉल और Sign Up कर लेना है।

#Step-2:- जब आप किसी Refer & Earn ऐप से Sign Up होंगे। तब आपको एक Refferal Link मिलता है।

#Step-3:- उस Refferal Link को अपने सभी WhatsApp Group और Number पर शेयर करना होता है।

#Step-4:- Refferal Link को शेयर करने के बाद जब कोई आपके Refferal Link से उस ऐप को इंस्टॉल कर के Sign Up करता है तो आपको प्रत्येक Refferal पर पैसे दिए जाते हैं।

यह पैसे उसी ऐप में जमा रहता है। पैसे Minimum Payout होने पर इसे आप अपने Paytm, PayPal, Bitcoin, UPI या बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।

कुछ विश्वासपात्र Refer & Earn ऐप

  1. Google Pay (Tez)
  2. PhonePe
  3. Paytm
  4. OYO
  5. Rozdhan
  6. 4Fun
  7. Paytm First Game
  8. PayBox (Website)
  9. Dream11
  10. Winzo Gold

तो कुछ इस तरह WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं। अगर कुछ पूछना है तो आप कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हैं। हम जल्द ही आपका जवाब देंगे।

उम्मीद करता हूँ कि यह लेख WhatsApp से पैसे कैसे कमाए आपको पसंद आया होगा। यह लेख आपको कैसा लगा अपने विचार शेयर करना ना भुलें।

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *