मेन्यू बंद करे

TV Channels से पैसे कैसे कमाते हैं? कमाई कितनी होती है? जानिए

TV Channels से पैसे कैसे कमाते हैं? – क्या आपने कभी सोचा है कि एक TV Channel पैसे कैसे कमाते होंगे। TV मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन है। जिसे आप शायद बचपन से ही देखते बड़े हुए होंगे। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा। जिसने अपनी पूरी जिंदगी में कभी TV न देखा हो। क्योंकि अब तो TV हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। जिसे आपको हर घर में देखने को मिल जाएगा। पहले TV में सिर्फ दो ही Channels हुआ करता था। DD National और DD News। लेकिन आज सैकड़ो TV Channels हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि TV Channels से Earnings कैसे होती होगी। TV Channels वाले पैसे कैसे कमाते होंगे।

अगर आपको इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। तब इस लेख को अंत तक जरुर पढ़िए। क्योंकि इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आखिर TV Channels से पैसे कैसे कमाते हैं। कुछ लोग सोच रहे होंगे कि हम TV Channels देखने के लिए Recharge करवाते हैं। तो उनका कमाई इसी से होता होगा। लेकिन यह पूरी सच्चाई नहीं है। आप सभी लोगों ने टीवी देखा होगा। आप खुद सोच कर देखिए कि एक TV Channels दिन के 24 घंटे कुछ न कुछ दिखाते रहते हैं। जिसमें आप कई Actor और Actress को देखते हैं। जो एक शो करने के बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं। यही नहीं आप एक TV में कई TV Channels को देख सकते हैं।

कुछ Channels मनोरंजन के लिए होते हैं तो कुछ समाचार मुहैया कराने के लिए। लेकिन ये फ्री में तो नहीं हो सकता है। तब आखिर ये पैसे कमाती कैसे है। तो अगर आप भी TV Channels की कमाई कैसे और कितनी होती है? जानने के लिए उत्सुक हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि TV Channels से कमाई कैसे होता है और इन Channels को कौन देता है पैसा। TV Channels वाले पैसे कैसे कमाते हैं? यह जानकारी यहाँ हम आपको विस्तार से और आसान भाषा में देंगे। ताकि आपको TV Channels की कमाई की पूरी जानकारी हासिल हो सके। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं….

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? समझिए पूरी प्रक्रिया

TV Channels से पैसे कैसे कमाते हैं?

यदि मैं आपसे पूछूँ कि TV Channel वाले पैसे कैसे कमाते हैं। तब शायद आपका जवाब यही होगा कि TV देखने के लिए हमें प्रत्येक महीना रिचार्ज करवाना पड़ता है। इसके लिए TV Operator हमसे प्रत्येक महीने पैसे लेते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। एक चैनल की पूरी कमाई का बस कुछ ही प्रतिशत रिचार्ज के द्वारा आता है। तब बाकी के पैसे कहाँ से आते हैं। ये Channels वाले पैसे कमाते कैसे हैं। वैसे भी कुछ चैनल फ्री होता है। इनके लिए रिचार्ज नहीं कराना पड़ता है। तब आप क्या कहेंगे कि ये पैसे नहीं कमाते हैं। नहीं नहीं

ये TV Channels वाले भी पैसे कमाते हैं। बहुत पैसे कमाते हैं। दरअसल इनकी कमाई TV Channels पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होता है। इनकी पूरी कमाई का 80% से अधिक सिर्फ विज्ञापन से आता है। विज्ञापन किसी प्रोडक्ट को Promote करने का एक माध्यम होता है। यदि इसकी परिभाषा की बात करें। तब…

अपने उत्पाद (Product) की बिक्री (Sales) को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया जनसंचार विज्ञापन कहलाता है। विज्ञापन को अंग्रेजी में Advertisement और Short में AD लिखते/ बोलते हैं।

आप TV पर समाचार, धारावाहिक, क्रिकेट, कार्टून या सिनेमा इत्यादि देखते होंगे। लेकिन इनके बीच-बीच में एक छोटा सा कुछ मिनटों का Break भी आता रहता है। इन Break में किसी उत्पाद की जानकारी दी जाती है। इसे ही विज्ञापन कहते हैं और TV Channels वाले इसी से अच्छा खासा कमाई करते हैं।

TV Channels से कितनी कमाई होती है?

किसी भी TV Channels पर विज्ञापन कराने के लिए बहुत पैसे लगते हैं। यदि कोई चैनल 10 सेकंड के विडियो को विज्ञापन के रुप में दिखाने के लिए 10 लाख रुपये लेता है। तब वहीं 18 सेकंड के विडियो को दिखाने के लिए 18 लाख रुपये लेगा। लेकिन ये हमेशा ऐसे ही नहीं होता है। किसी भी चैनल पर विज्ञापन दिखाने के लिए Fix Price नहीं होता है। वहीं समय के अनुसार इनके विज्ञापन का Rate भी घटता और बढ़ता रहता है। जैसे; अगर सुबह में लोग समाचार देखना पसंद करते हैं और देखते भी हैं। इसलिए News Channel पर इस वक्त दिखाए जाने वाला विज्ञापन के लिए अधिक पैसे लगता है।

वहीं शाम के समय धारावाहिक देखते हैं। इसलिए धारावाहिक वाले चैनल पर शाम के समय विज्ञापन दिखाने के लिए अधिक पैसे लगेगा। यह सब TRP पर निर्भर करता है। जब किसी TV Channels की TRP High होती है। तब उस चैनल पर विज्ञापन दिखाने के लिए अधिक पैसे देने होते हैं। वैसे TRP का Full Form “Television Rating Point” होता है। यह किसी चैनल पर दिखाए जाने वाले शो (Show) की रेटिंग को बताता है। इससे पता चलता है कि कौन से शो कितना हिट हो रहा है। यानी इसे कितने अधिक लोग देखते हैं। जिस वक्त अधिक लोग देखेंगे। उस वक्त विज्ञापन कराने से अधिक फायदा होगा। इसलिए इस वक्त विज्ञापन दिखाने के लिए भी अधिक पैसे लगते हैं।

जैसे:- भारत में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। जिससे क्रिकेट के समय TRP बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए क्रिकेट के वक्त दिखाए गए विज्ञापन के लिए बहुत अधिक पैसे लगते हैं। खासकर के तब यदि क्रिकेट विश्व कप (World Cup) का हो रहा हो।

जरूर पढ़ें: विज्ञापन क्या है? इसके प्रकार और कार्य

टीवी विज्ञापन से फायदे

टीवी चैनल वाले को विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए तीन लोगों की जरूरत होती है। पहला विज्ञापन कराने वाला, दुसरा टीवी चैनल वाले और तीसरा दर्शक यानी देखने वाले। इसलिए यहाँ हम विज्ञापन से होने वाली फायदे को इन तीनों के लिए बताऊंगा। कि इन तीनो में से किसे क्या फायदा होता है।

1.विज्ञापन कराने वाला

विज्ञापन कराने वाला व्यक्ति अपने किसी उत्पाद (Product) को विज्ञापन के जरिए Promote करता है। इससे उत्पाद के बारे में अधिक लोग जान पाते हैं। जिसके कारण उत्पाद की बिक्री (Sales) बढ़ जाती है। इसलिए विज्ञापन को Selling Art भी कहा जाता है। हम या आप भी टीवी पर अपने उत्पाद (Product) का विज्ञापन करा सकते हैं। लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे।

2. टीवी चैनल वाले

आपने देखा होगा कि टीवी चैनल की TRP को बढ़ाने के लिए सभी टीवी चैनल्स बहुत मेहनत करती है। इसके लिए कुछ टीवी चैनल लोगों को मनोरंजन वाले शो बनाते हैं। तो कोई समाचार। इस तरह वे बहुत मेहनत करती है। इसके बदले वे विज्ञापन के द्वारा पैसे अर्जित करती है।

3. दर्शक

अंत में दर्शक आता है। यदि टीवी को देखने वाले दर्शक नहीं होंगे। तब टीवी से विज्ञापन के जरिए पैसे भी नहीं कमाया जा सकता है। दर्शक तो टीवी देखते ही है। यहाँ उन्हें मनोरंजन से लेकर विशेष खबर भी देखने को मिल जाते हैं। साथ ही दर्शक विज्ञापन देखते हैं। इससे दर्शक को नये नये उत्पाद के बारे में पता चलता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion – Earn Money From TV Channels

आपने भी तक कई TV Channels को देखा होगा। उनमें से कुछ TV Channels Government की होती है और कुछ Private। पहले सिर्फ Government का TV Channels हुआ करता था। लेकिन अभी Private TV Channels भी है। यानी Government के अलावा हमारे और आपके जैसे लोगों ने भी खुद का TV Channel का शुरू कर के पैसे कमा रहे हैं। तो कुछ इसी तरह से TV Channel वाले पैसे कमाते हैं। उम्मीद करता हूं कि यह लेख TV Channel वाले पैसे कैसे कमाते हैं? पसंद आया होगा।

यदि आपको यह लेख पसंद आया है। तब इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें। ताकि वे लोग भी जान सकें। TV Channel वाले पैसे कैसे कमाते हैं। समझने में किसी प्रकार की समस्या है। या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं। तब आप हमसे कमेंट के जरिए पुछ सकते हैं।

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *