मेन्यू बंद करे

Google Ads क्या है और कैसे काम करता है?

इस लेख में Google Ads की जानकारी बताया गया है। जिसमें आप जानेंगे की Google Ads क्या है, Google Ads काम कैसे करता है और Google Ads के फायदे क्या हैं। Google Ads का पुराना नाम Adwords था। जिसे Google Adwords भी बोला जाता था। इसलिए यदि आप Google Adwords की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। जैसे; Google Adwords क्या है, Google Adwords की विशेषता आदि। तब इस लेख को जरूर पढ़ें।

Google Ads की जानकारी उन लोगों को जरूर पता होना चाहिए। जो अपना कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर कोई Products या Services लांच कर रहे हैं। क्योंकि Google Ads एक प्रकार का Advertising Platform है। यानी इस Platform के सहारे ऑनलाइन विज्ञापन (Online Advertising) करवा सकते हैं। विज्ञापन किसी Company, Product और Services को Promote करने का एक बेहतरीन तरीका है।

आमतौर पर विज्ञापन का उद्देश्य Product या Services की बिक्री (Sales) को बढ़ाना या Company के Popularity में इजाफा करना होता है। अगर आप एक Student हैं। तब आपको भी विज्ञापन क्या है और Google Ads की जानकारी होना चाहिए। मैं तो कहता हूँ कि ये जानकारी सभी लोगों को होना चाहिए। क्योंकि विज्ञापन को Selling Art भी कहते हैं। इसके जरिए आप कुछ भी Promote करवा सकते हैं। चाहे Product हो या कोई Service।

Google Ads क्या है? जानने और समझने के लिए आपको विज्ञापन (खासकर के ऑनलाइन विज्ञापन) की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए पहले आप ऑनलाइन विज्ञापन क्या होता है जानेंगे। वैसे मैंने पहले ही विज्ञापन की पूरी जानकारी बता दिया है। जिसे आप पढ़ सकते है।

ऑनलाइन विज्ञापन क्या होता है? (What is Online Advertising in Hindi)

इंटरनेट के माध्यम से किया गया विज्ञापन ऑनलाइन विज्ञापन कहलाता है। ऑनलाइन विज्ञापन एक उन्नत विज्ञापन तकनीक है। जिसका उपयोग Promotional Marketing Messages को उचित उपभोक्ताओं तक इंटरनेट के द्वारा पहुंचाने या दिखाने के लिए किया जाता है। यह विज्ञापन का एक प्रकार या विज्ञापन करने का सबसे अच्छा तरीका या माध्यम बन चुका है। इसे इंटरनेट विज्ञापन, डिजिटल विज्ञापन, वेब विज्ञापन और ऑनलाइन मार्केटिंग के रुप में भी जाना जाता है।

ऑनलाइन विज्ञापन को आमतौर पर ईमेल विज्ञापन, सर्च इंजन विज्ञापन, सोशल मीडिया विज्ञापन, वेब बैनर विज्ञापन, मोबाइल विज्ञापन, ऐप्लिकेशन विज्ञापन, पॉप-अप विज्ञापन और चैट विज्ञापन के रुप में ऑनलाइन देखा जाता है। जिसमें ज्यादातर किसी वेबपेज या ऑनलाइन वीडियो देखते वक्त देखा जाता है। किसी भी प्रकार के विज्ञापन में एक प्रकाशक (Publishers) और एक विज्ञापनदाता (Advertisers) का होना जरूरी होता है। विज्ञापनदाता वो व्यक्ति या संस्था होता है। जो विज्ञापन कराता है और प्रकाशक वो व्यक्ति या संस्था होता है। जो विज्ञापन को प्रकाशित (Publish) करता है।

इसलिए ऑनलाइन विज्ञापन में भी प्रकाशक और विज्ञापनदाता होता है। Google Ads एक प्रकाशक होता है। अगर आपको ऑनलाइन विज्ञापन कराना हो। तब आप Google Ads के जरिए ऑनलाइन विज्ञापन करा सकते हैं। जब आप विज्ञापन कराते हैं। तब आप उस विज्ञापन का विज्ञापनदाता कहलाते हैं। चलिए Google Ads को विस्तार से जानते हैं।

जरुर पढ़े: विज्ञापन क्या है?

Google Ads क्या है? (What is Google Ads in Hindi)

Google Ads गूगल कंपनी का Advertising Platform है। जो प्रकाशक का कार्य करता है। इसके जरिए किसी भी तरह के विज्ञापन को Google Search Engine, YouTube और Google Partner Website या App पर प्रकाशित कर सकते हैं। इसका पुराना नाम Google Adwords था। जिसे वर्ष 2018 में बदलकर Google Ads कर दिया गया था और अभी भी इसे Google Ads के नाम से ही जाना जाता है।

अगर आप अपने कंपनी, व्यापार, सेवाएँ या उत्पाद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। ताकि इसकी Popularity और बिक्री बढ़े। तब आपको कंपनी, व्यापार, सेवाएँ या उत्पाद का विज्ञापन कराने की आवश्यकता है। आज विज्ञापन कराने के लिए बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। जिसमें सबसे अच्छा तरीका न्यूजपेपर, टीवी, रेडियो, लाउडस्पीकर, बोर्ड, बैनर और इंटरनेट इत्यादि है। आज इंटरनेट विज्ञापन कराने के लिए सबसे अच्छा तरीका बनकर उभरा है।

इंटरनेट पर किए गए विज्ञापन को ऑनलाइन विज्ञापन कहते हैं। ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए बहुत सारे Publishers मौजूद है। जो हमारे विज्ञापन को Publish करता है। जिसमें से सबसे बेहतर Google Ads, Facebook/Instagram Ads, Bing Ads इत्यादि है। इनके अलावा भी बहुत सारे Advertising Platform उपलब्ध है। लेकिन सबसे Best Google Ads ही है। Google Ads से विज्ञापन करने के लिए सबसे पहले Google Ads का Account बनाना होता है।

Google Ads Account से विज्ञापन बनाकर विज्ञापन को Publish करते हैं। Google Ads में बहुत प्रकार के विज्ञापन बनाने की सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा Google Ads के जरिए Google के तमाम Sites और Application के साथ साथ अन्य Website पर भी अपना Ads चला सकते हैं। जैसे; Google Search Engine, YouTube, Gmail, Blogger और Google Partner Program से जुड़े Website पर

इन Advertising Program से अपने कंपनी, व्यापार, सेवाएँ या उत्पाद आदि का विज्ञापन कराने के पैसे लगते हैं। यानी अगर आप Google Ads या किसी अन्य Advertising Program से अपना Ads चलाते हैं। तब आपको इन्हें पैसे देना पड़ता है। इन Advertising Program का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे विज्ञापन (Ads) अपने Budget के अनुसार चला सकते हैं। Google Ads से विज्ञापन चलाने पर Google Ads पैसे तभी लेता है। जब आपके विज्ञापन पर Click होता है।

क्या आपने कभी सोचा है कि ये Google, Twitter और Facebook आदि Site अरबो रुपये पैसे कैसे कमा लेते हैं। क्योंकि इसे Use करना तो फ्री होता है। यानी इसे उपयोग करने के लिए पैसे नहीं देना पड़ता है। तो फिर ये इतने पैसे कमाते कैसे हैं? अगर आपको नहीं पता है। तब आपको बता दूँ कि ये सभी Sites विज्ञापन से ही पैसे कमाती है। वैसे Google बहुत सारे तरीके से पैसे कमाती है। लेकिन Google का भी मुख्य Income Source विज्ञापन ही है। यानी जब हम अपने Ads को इन Site पर चलाते हैं। तब इसके लिए पैसे देते हैं और इसी तरह ये सभी Sites पैसे कमाती है।

Google Ads क्या है? ये तो आप जान और समझ गए होंगे। लेकिन ये जानना जरूरी है कि Google Ads काम कैसे करता है।

Google Ads कैसे काम करता है?

जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि Google Ads एक Advertising Platform है। जो Advertising Service Provide करता है। यानी इससे हम अपने कंपनी, व्यापार, सेवाएँ या उत्पाद इत्यादि का विज्ञापन (Advertisement) करा सकते हैं। अगर आप इससे विज्ञापन कराना चाहते हैं। तब आपको सबसे पहले Google Ads पर अकाउंट बनाना होगा। इससे विज्ञापन कराने के लिए इसे पैसे भी देना होता है।

Google Ads Account से ही हम अपने विज्ञापन का Look Design कर सकते हैं। या बोले तो विज्ञापन बना सकते हैं। अपने विज्ञापन को कहाँ दिखाना चाहते हैं। अगर आप अपने विज्ञापन को Google Search Engine पर दिखाना चाहते हैं। तब आप Google Search Engine में किस Keywords पर अपना विज्ञापन दिखाना चाहते हैं। आदि ये सभी जानकारी Google Ads को देना होता है। ताकि आपका विज्ञापन उचित उपभोक्ता तक पहुंच सके।

एक विज्ञापनदाता जो विज्ञापन देता है। उसका इतना ही काम होता है। इसके बाद आपके विज्ञापन को Software, Google Team और Google Adsense के जरिए Manage किया जाता है। विज्ञापन को Google Search Engine पर दिखाने का कार्य Software और Google Team को होता है। ये Google Search Engine पर दिखाने वाले विज्ञापन को Manage करते हैं और इन विज्ञापन से होने वाले पूरी Income को Google रख लेता है।

लेकिन जिस विज्ञापन को YouTube या अन्य वेबसाइट पर दिखाना होता है। उन सभी विज्ञापन को Google Adsense को दिया जाता है। ताकि Google Partner Program से जुड़े वेबसाइट और YouTube Channel अपने विडियो पर ये विज्ञापन चला सकते हैं। Google Partner Program से जुड़ने के लिए Google Adsense Account बनाना होता है। वहाँ पर आपको विज्ञापन दिया जाता है। जिसे अपने वेबसाइट या YouTube Videos पर दिखा सकते हैं।

अपने YouTube Videos या Website पर Google Ads का विज्ञापन दिखाने के लिए Google Adsense का Account बनाने के साथ साथ Google Adsense के Approval का इंतजार भी करना होता है। क्योंकि Google Ads का विज्ञापन अपने Website या YouTube Videos तभी लगा सकते हैं। जब Google Adsense Account को Approval मिलता है। Google Adsense का Approval मिलने के बाद आप अपने Website, Blog या YouTube Videos पर विज्ञापन लगा सकते हैं।

जिस विज्ञापन को Blog, Website या YouTube Videos पर लगाया जाता है। उस विज्ञापन के पैसा का 30% – 40% तक Google खुद रख लेता है। बाकी 60% – 70% पैसा Website, Blog या YouTube Channel के Owner को दे दिया जाता है। अगर आपका भी Blog, Website या YouTube Channel है। तब उस पर Google Ads का विज्ञापन लगा के इस तरह पैसे कमा सकते हैं।

जरुर पढ़ें:

Google Ads के प्रकार

Google Ads में समान्यतः 5 प्रकार के Campaign होता है। इन पाँच Campaign को ध्यान से पढ़ें और समझें। क्योंकि विज्ञापन चलाते वक्त इन Ads Campaign को Select करना होता है। ये Ads Campaign से ही निर्धारित होता है कि हमारा विज्ञापन कहाँ चलाया जाएगा।

1. Search Ads

Google Search Engine में दिखाए जाने वाला Ads Search Ads होता है। Search Ads के लिए Google को Cost Per Click (CPC) के आधार पर पैसे देना पड़ता है। अगर आप अपना विज्ञापन Google Search Engine पर चलाना चाहते हैं। तब आपको Search Ads Campaign करना होगा।

2. Display Ads

Display Ads को किसी Blog, Website या Application पर चलाया जाता है। आमतौर पर Display Ads Banner या Text के रुप में होता है।

3. Video Ads

Video Ads को किसी Video Website जैसे; YouTube पर चलाया जाता है। Video Ads विडियो के रुप में भी होता है।

4. Shopping Ads

Shopping Ads को किसी Shopping Website (ई-कॉमर्स वेबसाइट) पर चलाया जाता है। इस प्रकार के Ads में Product को Promote कराया जाता है। जिसमें Product का Image और Price भी दिखाया जाता है। इसे Google Search Engine पर भी दिखाया जाता है।

5. Universal App Campaign Ads

Universal App Campaign को Application Promote करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के Ads में पैसे तभी देना होता है। जब Application को Install किया जाता है।

Google Ads से किसको क्या फायदा होता है?

  1. Google Ads से किसी कंपनी, व्यापार, सेवाए और उत्पाद Promote कर सकते हैं। इससे उस कंपनी, व्यापार, सेवाए या उत्पाद की Popularity और बिक्री बढ़ जाता है। जिससे इस कंपनी, व्यापार, सेवाए या उत्पाद के Owner का फायदा हो गया।
  2. कंपनी, व्यापार, सेवाए या उत्पाद का विज्ञापन करने के Google पैसे लेती है। इस तरह Google का Income हो गया।
  3. उस कंपनी, व्यापार, सेवाए या उत्पाद के विज्ञापन को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब विडियो पर दिखाने के लिए Google उस विज्ञापन का लगभग 60% Income देता है। इस तरह ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के Owner को भी फायदा हो गया।
  4. इन विज्ञापन को देखने वालों को नये कंपनी, व्यापार, सेवाए और उत्पाद की जानकारी हो जाती है। जिसके कारण आवश्यकता अनुसार इनका उपयोग कर सकते हैं या इन्हें खरीद सकते हैं।

कुछ इस प्रकार Google Ads से लगभग सभी लोगों को फायदा हो जाता है।

Google Ads की विशेषताएं

  1. Google Ads एक विश्वासपात्र Advertising Platform है।
  2. Google Ads से विज्ञापन को Monitor किया जा सकता है।
  3. Google Ads के जरिए बहुत तरह के Format के Ads को चला सकते हैं।
  4. Google Ads सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Advertising Platform है।
  5. Google Ads के Partner Program से बहुत सारे Website जुड़े हुए हैं। जिसके कारण विज्ञापन को उचित उपभोक्ता तक पहुंचा देता है।

जरुर पढ़ें:-

  1. Search Engine क्या है?
  2. Google Adsense क्या है?
  3. Email Id (ईमेल) कैसे बनाये?
  4. मोबाइल से Resume कैसे बनाये?
  5. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
  6. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  7. Google से पैसे कैसे कमाए

Conclusion – What is Google Ads in Hindi

इस लेख में Google Ads की पूरी जानकारी बताया गया है। जिसमें आपने जाना की ऑनलाइन विज्ञापन क्या होता है, Google Ads क्या है, Google Ads काम कैसे करता है, Google Ads के प्रकार और Google Ads का लाभ क्या है। हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा।

Related Posts

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *