मेन्यू बंद करे

Cookies क्या है? – What is Web Cookies in Hindi

हमारे Device में कई प्रकार की Files होती है। उन्हीं में से एक Cookies भी है। आपने Cookies का नाम पहले कभी जरुर सुना होगा। लेकिन मैं जिस Cookies की बात कर रहा हूँ। वो खाने वाला नहीं है। यह एक Text File है। जो Internet से Automatic Save हो जाता है। इसे आमतौर पर Internet Cookies के नाम से जाना जाता है।

इसमें हमारे बहुत सारे Confidential जानकारी हो सकती है। जिसे लीक करना बहुत आसान हो गया है। ऐसे में हमें Cookies की जानकारी होना बहुत जरूरी है। ताकि Cookies से Confidential जानकारी और हमारे Privacy को लीक होने से बचा सकें। तो अगर आप भी Cookies की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तब इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें।

Cookies क्या है? (What is Cookies in Hindi)

Cookies एक प्रकार का Text File होता है। जिसमें उपयोगकर्ता के Details जैसे; नाम, सर्च कीवर्ड, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि इत्यादि जो कुछ भी हम वेबसाइट पर अपना Information दर्ज करते हैं। वो सब Cookies में Save होती है। जब Internet पर कोई WebPage खोलते हैं। तब Device में एक छोटा Text File Save हो जाता है। जिसे Cookies कहा जाता है।

Cookies को Web Cookies, Internet Cookies, Browser Cookies और HTTP Cookies भी कहा जाता है। इसका उपयोग हमारे Browser गतिविधि को स्मरण रखने के लिए और फिर उसी WebPage के खुलने पर स्मरण रखने के लिए किया जाता है। Cookies से Online Shopping, Carts, Page Customization और Online Advertisement में बहुत सहायता मिलती है।

Cookies कोई Computer Program नहीं होते और ना ही Device को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाते हैं। किंतु इससे हमारे Privacy को खतरा जरूर हो गया है। क्योंकि आज लगभग सभी Websites Cookies का इस्तेमाल करती है। Cookies से यह पता लगाया जा सकता है कि आप कब किस Websites को खोलते हैं। इसके साथ उस Website पर दिए गए Information भी Cookies में Save होती है।

ऐसे में अगर आप किसी Website पर अपनी Confidential जानकारी डालते हैं। तब कई बार कुछ Website उसे अपने पास रख लेते हैं और उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं। यह जानकारी वे किसी विज्ञापन कंपनी से भी बेच सकते हैं।

Cookies के फायदे

  1. इससे Browser के पूरानी गतिविधियों को देख सकते हैं।
  2. इससे एक ही कार्य को बार-बार करने की जरूरत नहीं होती है।
  3. Cookies के वजह से Internet Balance की भी बचत होती है।
  4. इससे Websites जल्दी खुलते हैं।
  5. यह समय के साथ स्वयं हट जाता है। या फिर हम खुद इसे हटा सकते हैं।

Cookies के नुकसान

  1. Cookies के Activity के अनुसार एक ही Ads बार बार दिख सकते हैं।
  2. कभी कभार इससे Time की भी बर्बादी हो जाती है।
  3. इसका सबसे बड़ा नुकसान यही है कि इससे Privacy भी लीक हो सकते हैं।

Cookies के द्वारा Privacy लीक होने से कैसे बचाएं?

Cookies आपकी Privacy को प्रभावित कर सकती है। साथ ही आपके Device में कुछ Space भी घेरती है। ऐसे में इसे Device से डिलीट करना ही एक मात्र रास्ता है। Cookies को समय-समय पर अपने Device जैसे; कंप्यूटर, मोबाइल आदि से डिलीट करते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

  1. IP Address क्या होता है?
  2. विज्ञापन क्या होता है?
  3. Sim Card क्या होता है?

Conclusion – Cookies in Hindi

इस लेख में Cookies क्या है, Cookies के अन्य नाम, Cookies के कार्य, Cookies के फायदे और नुकसान बताया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि यह Post आप लोगों को पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा। यदि यह Post आप लोगों को पसंद आया है। तब इस Post को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें।

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *