मेन्यू बंद करे

Programming Language कैसे सीखे?

आज के इस लेख में आप पढ़ेंगे कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे। यदि आप भी Programming Language सीखना चाहते हैं। कोडिंग करना चाहते हैं। तब इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

इस लेख में आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। क्या है कि बहुत से लोग Programming करना या कोडिंग सीखना चाहते हैं। लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता है कि Programming सीखने के लिए शुरुआत कैसे और कहाँ से किया जाए।

और यदि किसी को पता होता भी है। तो वो लोग शुरुआत कुछ ऐसे करते हैं कि कुछ समय बाद हार मानकर छोड़ देते हैं। उन लोगो के लिए इस लेख में कुछ टिप्स भी शेयर किया गया है। जिसे फॉलो कर के Programming को आसानी से सीख सकते हैं।

वैसे Programming Language क्या है। अगर आपको पता नहीं है। तब इसके लिए एक लेख पहले ही लिखा जा चुका है। जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं।

जरुर पढ़ें: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?

Programming Language कैसे सीखे? (How to Learn Programming Language in Hindi)

Programming Language सीखना आसान तो है नहीं। कि कोई भी सीख ले। किन्तु यदि आप सच में Programming सीखना चाहते हैं। तब आपके लिए नीचे कुछ टिप्स दिया गया है।

जिसे यदि आप सही तरीके से फॉलो करते हैं। तब जरूर आप Programming Language सीख पाएंगे। तो चलिए फिर शुरू करते हैं।

1. शुरुआत एक आसान Programming Language के साथ करे।

अभी तक बहुत सारे Programming Language बनाए जा चुके हैं। इसलिए Programming Language सीखने के लिए किसी एक Programming Language को Select करें। शुरुआत किस Programming Language से करना चाहिए।

यह पूरी तरह आप पर डिपेंड करता है। आप खुद से प्रश्न कर सकते हैं कि आप Programming Language क्यों सीखना चाहते हैं। जब आपका जवाब मिल जाए। तब ऐसे Programming Language को सीखें। जिससे आपका काम हो सकता है।

या फिर आप शुरुआत एक आसान Programming Language के साथ कर सकते हैं। लगभग सभी कंप्यूटर प्रोग्रामर ऐसा ही करते हैं। यह टिप्स सभी जगह फॉलो करती है। क्योंकि कुछ भी सीखने के लिए पहले Basic चीजे सीखना चाहिए।

बहुत से कंप्यूटर प्रोग्रामर C Programming Language के साथ शुरुआत करने के लिए कहते हैं। किंतु आप Python लैंग्वेज से भी शुरुआत कर सकते हैं। यह बिलकुल ही आसान Programming Language है। और इसका उपयोग Web Application के साथ Web Development में भी होता है।

2. Program देखे और समझने की कोशिश करे।

जब आप यह डिसाइड कर लेते हैं कि आपको शुरुआत किस Programming Language के साथ करना है। तब आप उस Programming Language को सीखना शुरू कर सकते हैं। लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि Programming में मतलब सिर्फ कोडिंग से होता है।

इसलिए टूटोरियल या कोर्स में जो पढ़ाया जाता है। उसे पढ़ें। इसके साथ उसमें बताए गए Program और Example को देखे और समझने की कोशिश करें।

यह शुरुआत में आपको बोरिंग लग सकता है। क्योंकि शुरुआत में कुछ भी समझ नहीं आता है। इसलिए आप उस Programming Language के Normal पढ़ाई के साथ उसके उदाहरण को समझने की कोशिश करे। यह आपको जल्दी Programming में मास्टर बनने में मदद करेगा।

3. Programming Language का प्रैक्टिकल करे।

जब भी आप कुछ नया सीखते हैं। तब आप सिर्फ पढ़ें नहीं। बल्कि प्रैक्टिकल करे। प्रत्येक Programming Language के प्रैक्टिकल के लिए आपको कम्पाइलर की जरूरत होती है। जहाँ Program को लिख सकते हैं और Run कर सकते हैं। पाइथन के लिए इंटरप्रिटर होता है।

प्रैक्टिकल करना इसलिए जरूरी है। क्योंकि जब हम पढ़ते हैं। तब लगता है कि सब ठिक है। यह बिलकुल आसान है और मुझे समझ आ गया है। हो सकता है कि आपको समझ आ गया हो। लेकिन यह भी हो सकता है कि समझ नहीं आया हो।

इसलिए इसका सिर्फ एक ही Solution है कि जब भी आप कुछ नया सीखते हैं। तब उसको प्रैक्टिकल करे। प्रैक्टिकल करते वक्त Copy Paste ना करे। और ना ही Example को देखें।

जब प्रैक्टिकल करते हैं। तब आप यह सिद्ध करते हैं कि आपको समझ आ रहा है। और इससे आपके Confidence भी बढ़ते हैं।

इसलिए प्रत्येक Program, Example और Sample Code का प्रैक्टिकल करते रहें। इससे समझने में आसानी होगी। लेकिन Example को प्रैक्टिकल करने के साथ उसका Experiment भी करे।

यहाँ Experiment का मतलब है। किसी Program या Example में बदलाव कर के Run करना है। शुरुआत में Experiment करने में समस्या आ सकता है। इससे आपको घबराना नहीं।

किंतु कुछ समय बाद जब आपको Program समझ आने लगते हैं। तब किसी Program अथवा Example Experiment करना आसान लगने लगेगा।

4. खुद से Program बनाए।

जैसे जैसे आप Programming Language में अच्छा होते जाते हैं। वैसे आप अपने Programming Language का उपयोग खुद का छोटा मोटा Program बनाने में कर सकते हैं। इससे आपको पता चलता रहेगा कि इसका उपयोग कहाँ और कैसे करते हैं। इसके साथ आपके Programming स्किल्स में काफी सुधार भी होगा।

धीरे-धीरे जब आप Programming Language को जानने और समझने लगते हैं। तब आपको उस Programming में मजा आने लगता है। तब आपको छोटे छोटे Program बनाने का कोशिश करते रहना चाहिए।

आप Programming Language जो कुछ भी पढ़ें है। उन्हें बिना देखे एक Program में implement करने की कोशिश कर सकते हैं।

5. Debugging करना सीखे।

Program में गलती होने पर गलत या अनुपयुक्त परिणाम आते हैं। उसे बग (Bug) कहा जाता है और Program से Bug ढूंढने की प्रक्रिया को डीबगिंग (Debugging) कहा जाता है।

Program में Bug एक आम बात है। इसलिए एक अच्छे कंप्यूटर प्रोग्रामर को बग को ढूंढना और उसे Fix करना आना चाहिए है। इसलिए आपको भी Debugging सीखना चाहिए। जब आप Experiment करते हैं। तब आपको Bugs के बारे में भी अच्छी जानकारी हो जाता है। और आप Bug को Fix करने में भी अव्बल हो जाते हैं। बस सारा खेल प्रैक्टिस का होता है।

तो यह रहा Programming Language सीखने के 5 टिप्स। इसके अलावा आप अच्छे अच्छे Programming Community और Groups में Join हो सकते हैं। यहाँ आपको Programming Language से संबंधित बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

यहाँ आप अपना प्रश्न पुछ सकते हैं। लेकिन यदि आपको किसी दुसरे का Answer पता हो। तब उसे भी बताए। इससे आपके Programming में काफी सुधार होगा। और आप Programming से संबंधित Problem Solve करना सीख जाएंगे।

और जब आपको लगे कि आप Programming को अच्छे से सीख गए हो। तब Programming Test भी देकर देख सकते हैं। ऑनलाइन बहुत से Programming Language का टेस्ट होता है। बस आपको उसमें Participate करना है।

इसे भी पढ़ें:-

  1. कंप्यूटर क्या है?
  2. हार्डवेयर क्या है?
  3. सॉफ्टवेयर क्या है?
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

Programming Language कहाँ से सीखे?

ऊपर Programming Language सीखने के 5 टिप्स बताया गया है। ये टिप्स आपको Step By Step Programming में बेहतर बनाएगा। इसके अलावा बहुत से लोगों का प्रश्न ये होता है कि Programming Language कहाँ सीखे। या फिर कहाँ से सीखते हैं।

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Programming Language कहाँ से सीखे। तब आपके लिए हमने कुछ तरीके बताए हैं। जहाँ से आप बहुत आसानी से Programming Language सीख सकते हैं।

1. किसी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से सीखे।

कंप्यूटर की थोड़ी बहुत भी जानकारी रखने वाला व्यक्ति बता सकता है कि कंप्यूटर Programming को किसी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से सीखा जा सकता है। कंप्यूटर Programming सीखने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है।

यहाँ आपको Guide करने के लिए शिक्षक भी होते हैं। आप अपने नजदीकी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से Programming Language सीख सकते हैं। यदि नजदीकी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ढूंढने में समस्या है। तब आप गुगल की सहायता ले सकते हैं।

2. किताबों से सीखे।

यदि कुछ नया जानने और सीखने के माध्यम की बात किया जाए। तब किताबे हमेशा से ही एक अच्छा माध्यम रहा है। मार्केट में Programming Language के किताब भी बहुत सारे हैं। आप किसी Programming Language का किताब किसी Book Store से खरीद सकते हैं।

यदि Book Store में कंप्यूटर Programming की किताबे नहीं मिलता है। तब आप ऑनलाइन Amazon और Flipkart आदि से भी खरीद कर हैं।

3. ई-बुक से सीखे।

Programming Language के किताबे (Books) इंटरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इन किताबों को ई-बुक कहा जाता है। इंटरनेट पर बहुत सारे ई-बुक मिल जाते हैं। कुछ ई-बुक को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं कुछ ई-बुक के लिए पैसे देने होते हैं।

  1. bccfalna.com

4. ऑनलाइन कोर्स से सीखे।

आज इंटरनेट इतना पॉपुलर हो चुका है। कि अब ऑनलाइन इंटरनेट पर किसी भी विषय का कोर्स कर सकते हैं। बहुत से University बड़े बड़े डिग्री कोर्सेज का भी ऑनलाइन क्लासेज कर रहा है।

लॉकडाउन 2020 की वजह से ऑनलाइन कोर्स और क्लासेज की मांग भी बढ़ी है। आज इन्टरनेट पर बहुत सारे कोर्सेज उपलब्ध है। Programming Language के भी कोर्स उपलब्ध है। जिसमें आपको कुछ कोर्स के लिए पैसा देना पड़ सकता है। नीचे दिए गए साइट से कोर्स किया जा सकता हैं।

  1. Udemy
  2. Coursera
  3. Khan Academy
  4. Codecademy
  5. Lynda

5. ऑनलाइन टूटोरियल से सीखे।

ऐसे बहुत सारे कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं। जो खुद के Website से कोडिंग और Programming Language सिखाते हैं। इसे टूटोरियल कहते हैं। जिसमें Step By Step सीखाया जाता है। ऑनलाइन टूटोरियल फ्री हो सकते हैं। नीचे हमने कुछ वेबसाइट का नाम बताया। वहाँ से आप Programming Language टूटोरियल के माध्यम से सीख सकते हैं।

  1. W3Schools.com
  2. SoloLearn.com
  3. LearnVern.com
  4. HindiLearn.in
  5. Codecademy.com

6. YouTube विडियो से सीखे।

YouTube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका उपयोग वीडियो शेयर करने के लिए किया जाता है। YouTube का मुफ्त होने के कारण इसे बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। इसका उपयोग हम शिक्षा के लिए भी कर सकते हैं।

कुछ लोग इसके माध्यम Programming Language भी सीखाते हैं। बस आपको Programming Language शेयर करने वाले अच्छे YouTube Channel को ढूंढना है। उसके बाद उसके वीडियो को देख कर आप Programming Language ऑनलाइन सीख सकते हैं। और यह पूरी तरह से फ्री होता है।

  1. LearnVern
  2. CodeWithHarry
  3. CS Geeks
  4. MysirG.com
  5. Tech-Gram Academy

इसे भी पढ़ें:-

  1. HTML क्या है?
  2. CSS क्या है?
  3. जावास्क्रिप्ट क्या है?
  4. Python क्या है?

Conclusion

Programming Language कोई खेल नहीं है। इसे सीखने के लिए कुछ टाइम तो लगेगा ही। इसलिए बस आपको मेहनत करते रहना है। यहाँ हमने Programming Language कैसे सीखे। Programming Language सीखने के 5 टिप्स। और Programming Language कहाँ से सीखे बताया है।

हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। और कुछ नया जानने को मिला होगा। यह लेख आप लोगो को कैसा लगा अपने विचार को कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

Happy New Year 2021

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *