मेन्यू बंद करे

Jio में Data Loan कैसे लें? (Jio Me Data Loan Kaise Le) 2023

इस लेख में हमने Jio Emergency Loan की पूरी जानकारी बताया है। अगर आप इस लेख को पढ़ते हैं। तब आपको निम्न जानकारी प्राप्त होगी। जैसे; Jio SIM में Emergency Data Loan क्या है, Jio में Data Loan कैसे लें, Jio में Data Loan लेने के नियम और शर्त, Jio Number के Loan कैसे चुकाएं और Jio Emergency Data Loan Service से जुड़े महत्वपूर्ण बातें। जो आपको जानने चाहिए। अगर आप भी Jio Emergency Data Loan लेना चाहते हैं। इमरजेंसी डाटा लोन कैसे ले सकते हैं? जानिए

क्या आप भी Jio Emergency Data Loan के बारे में जानना चाहते हैं। या फिर Jio Emergency Data Loan के तहत Data का Loan लेना चाहते हैं। तब इस लेख को पढ़ सकते हैं। इसमें हमने Jio Data Loan लेने के पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया है। Jio Number पर जब Dailly का Data खत्म हो जाता है। तब Jio का नेट Slow चलने लगता है। ऐसे में जो लोग Online Recharge करने में सक्षम होते हैं। वो लोग तो Jio Add On Plan के माध्यम से 1 या 2 GB का Recharge कर लेते हैं।

लेकिन जिनके पास उस वक्त Online Recharge करने में Problem या सक्षम नहीं हैं। वो लोग तो Online Recharge नहीं करा पाते हैं। ऐसे में Jio ने Emergency Data Loan कर के एक Service Launch किया है। इसके जरिए Jio Prepaid User अपने Jio Number पर Data का Loan ले सकते हैं। चलिए पहले जानते हैं कि Jio Emergency Data Loan Service क्या है। (Jio Emergency Data Loan in Hindi)

जरुर पढ़ें:

Jio Emergency Data Loan क्या है? (Jio Emergency Data Loan in Hindi)

Telecom कंपनी Jio ने Jio Emergency Data Loan नाम से एक Service कुछ दिन पहले ही Launch किया है। इस Service में Jio Prepaid User Loan के तौर पर कुछ GB Data का Recharge ले सकते हैं। यह Service अभी सिर्फ Prepaid वालो के लिए है। यानी इस Service का लाभ Postpaid वाले नहीं ले सकते हैं। अगर आपका Jio SIM भी Prepaid SIM है। तब आप भी इस Service का लाभ उठा सकते हैं।

इस Service की खास बात यह है कि हम कुल मिलाकर 5 GB तक का Loan ले सकते हैं। अगर आप Online Recharge करते होंगे। या फिर Jio के Recharge Plan की जानकारी है। तब आपको पता होगा कि Jio में एक 15 रुपये का भी Plan है। यह Jio Add On Plan के अंतर्गत आता है। जिसमें 1 GB का Data मिलता है। इस Plan का Validity आपके मौजूदा प्लान (Existing Plan) तक होता है। Jio Add On Plan रिचार्ज भी तभी होता है। जब Jio Number पर को Existing Plan हो।

Jio Emergency Data Loan में Jio Add On Plan का 15 रुपये वाला ही रिचार्ज होता है। जिसे लगातार पांच बार कर सकते हैं। पांच बार Loan लेने के बाद Loan तब तक नहीं ले सकते हैं। जब तक पहले वाला Loan चुकाया ना जाय। Loan लेने के बाद कैसे चुकाया जाता है। इसकी जानकारी नीचे हमने बता रखा है।

जरुर पढ़ें:-

Jio Emergency Data Loan से जुड़े खास बातें (My Jio Emergency Data Loan Online)

यहाँ हम Jio Emergency Data Loan से जुड़े बातों को जानेंगे। जो कि जरुरी है। अगर आप इस Service का उपयोग करते हैं।

  • Jio Emergency Data Loan को 5 बार लिया जा सकता है।
  • Jio Emergency Data Loan में प्रत्येक बार 1 GB का Data Voucher दिया जाता है।
  • प्रत्येक Jio Emergency Data Loan Voucher का Price 15 रुपये होती है। (Per Voucher 15 Rupees)
  • यानी पांच बार Loan का Price 75 रुपये होता है।
  • Jio Emergency Data के तहत 5 से अधिक Loan नहीं लिया जा सकता है। जब तक कि पहले वाले Due Loan का Payment ना कर दिया जाए
  • Jio Emergency Data Loan का लाभ सिर्फ Smartphone Prepaid Users ही ले सकते हैं।
  • Loan लेने पर किसी भी प्रकार का Additional Charge नहीं लगता है।
  • Jio Emergency Data Loan Service के तहत लिए गए Loan को कभी भी Payment कर सकते हैं। लेकिन अगर Payment नहीं करते हैं। तब 5 बार से अधिक Loan नहीं ले पाएंगे।
  • MyJio App के जरिए Jio Emergency Data Loan ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे MyJio App से Jio Number पर Loan ले सकते हैं।
Note:- फिलहाल Jio में Data Loan नहीं ले सकते हैं। क्योंकि My Jio APP से Emergency Data Loan का Section हटा दिया गया है। जैसे ही यह सेक्शन आता है। हम यहां अपडेट करेंगे।

Jio में Data Loan कैसे लें? (Jio Me Data Loan Kaise Le)

Jio SIM में Loan कैसे लें?
Jio SIM में Loan कैसे लें?

Note:- पहले 1GB Data Voucher का Price 11 रुपये था। लेकिन अब बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है।

पहले Jio Number पर Loan लेने के लिए कोई सुविधा नहीं था। लेकिन कुछ दिन पहले ही Jio से Jio Emergency Data Loan नाम से Loan लेने का सुविधा शुरू किया है। इसको विस्तार से ऊपर मैंने बता दिया है। यहाँ हमने Jio Number पर Emergency Loan लेने की जानकारी बताया है। यानी आप Jio में Loan लेना सीखेंगे। तो अगर आप भी अपने Jio Number पर Data का Loan लेना चाहते हैं। तब आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो कर के बहुत ही आसानी से ले सकते हैं। आपको बता दूँ कि आप एक बार में 1GB का Loan ले सकते हैं। कुल 5 GB तक Loan ले सकते हैं। जिसके लिए 5 बार Loan के लिए Apply करना होगा। चलिए Jio में Emergency Data Loan लेने के पूरी स्टेप्स को जानते हैं।

  1. सबसे पहले MyJio App को Play Store से Install करे। अगर पहले से Install है। तब सबसे पहले Play Store से Update कर लें। क्योंकि यह Service अभी कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है।
  2. अब MyJio App को Open करे और बाई तरफ मेन मेनू (Main Menu) पर जाएं।
  3. वहाँ Emergency Data Loan लिखा हुआ दिखेगा। उसपर क्लिक कर देना है।
  4. जहाँ Jio Emergency Data Loan का Banner दिखेगा। जिसे Skip करने के लिए Proceed करना होता है। इसलिए Proceed पर क्लिक करे।
  5. यहाँ आपको Jio Emergency Data Loan की जानकारी दिखेगा। Data Loan लेने के लिए Get Emergency Data पर क्लिक करना होता है।
  6. जिसके बाद Active Now पर क्लिक करना होता है।

आपने 1 GB का Data Loan ले लिया है। जिसकी कीमत 15 रुपये है। Data Loan लेने के बाद आपको Message में ये सभी जानकारी प्राप्त हो जाता है। इसी प्रक्रिया को फॉलो कर के आप कभी भी Jio का Data Loan ले सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि कैसे Jio Number पर लिए गए Data Loan को भरे।

Jio में Data Loan कैसे चुकाएं? (Jio Emergency Data Loan Payment in Hindi)

Jio SIM के Data Loan कैसे चुकाए?
Jio SIM के Data Loan कैसे चुकाए?

चूँकि Jio ने Jio Emergency Data Loan Service को Emergency के लिए दिया है। यानी अगर आपका Existing Plan से आज का Data खत्म हो जाता है। लेकिन आपको कोई जरूरी काम था। ऐसे में आप Emergency Data Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आप कुछ 5 GB Emergency Data Loan ले सकते हैं। जिसकी कीमत 75 रुपये होती है। लेकिन अगर आप Emergency Data Loan का कुल 5 GB Loan लेने के बाद Loan नहीं चुकाते हैं। तब आप बाद में Loan नहीं ले सकते हैं।

जब तक कि Due Loan का पैसा न चुका दिया जाए। ऐसे में आप Emergency समय में इस Service का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे। इसलिए Emergency में इसको उपयोग करने के लिए Loan लेने के बाद Loan चुका भी दें। चूँकि Loan का मतलब ही होता है लेने के बाद चुकाना। लेकिन इसमें आपको किसी प्रकार के Additional Charge देना नहीं पड़ता है। अगर आप नहीं जानते हैं कि Jio Emergency Data Loan कैसे चुकाया जाता है। तब कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि यहाँ हमने Jio Emergency Data Loan कैसे चुकाए? बताया है तो चलिए जानते हैं।

  1. सबसे पहले MyJio App को Open करे और बाई तरफ मेन मेनू (Main Menu) पर जाएं।
  2. यहाँ आपको Emergency Data Loan पर क्लिक करना है।
  3. अब Proceed पर क्लिक करना होता है।
  4. अब यहाँ आपको पूरी जानकारी दिखाया जाएगा। जैसे आपने कितने बार Loan ले लिया है। कितने बार Loan लेना बाकी है। उसके नीचे ही Loan का Due दिखेगा। वहीं पर आपको दिखेगा की आपने कितने Loan लिया है और Loan कितना चुकाना है। Loan चुकाने के लिए Clear Due पर क्लिक कर के किसी भी Payment Option से पैसे चुका दें।

इस तरह आप अपना Emergency Data Loan को चुका सकते हैं।

Jio Loan कैसे लेते हैं और कैसे चुकाए? वीडियो

Jio Data Loan कैसे लें?

इसे भी पढ़ें:-

जियो फोन में एमबी कैसे ले? (Jio Phone me Data Loan kaise le)

यह प्रश्न हर Jio Phone Users के मन में आता है कि क्या हम भी Jio Emergency Data Loan का लाभ उठा सकते हैं? तो दोस्तो आपके जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आपके पास Jio Phone है। तो आप भी अपने Jio Phone में भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। फिर प्रश्न आता है कि Jio Phone में डाटा लोन कैसे ले। तो दोस्तो जैसा की मैंने बताया है कि Jio में MyJio ऐप के जरिए इमरजेंसी डाटा लोन मिल रहा है और जैसा की Jio Phone में भी MyJio ऐप होता है। तो आप उसी से Emergency Data Loan सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Jio Data Loan से संबंधित सवाल जवाब (Jio Emergency Data Loan – FAQ)

जिओ में लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

Jio में डाटा लोन लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। My Jio Emergency Data Loan आप सिर्फ Online ले सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में MyJio ऐप होना चाहिए। क्योंकि इसी ऐप के जरिए आप जियो में लोन ले सकते हैं। MyJio App से इमरजेंसी लोन कैसे लेते हैं। इसकी जानकारी उपर हमने बता दिया है।

How to Pay Jio Emergency Data Loan Offline

जियो में कुल 5 GB तक लोन ले सकते हैं। इसके बाद भी लोन लेने के लिए पहले आपको लोन को भरना होता है। जिसकी जानकारी भी हमने ऊपर बताया है। जो की MyJio App से ही कर सकते हैं। लेकिन अगर आप MyJio में लोन का पेमेंट करने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए आप ऑफलाइन पेमेंट करना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि ऐसी सुविधा अभी तक लॉन्च नहीं हुई है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने में सक्षम नहीं हैं तो आप किसी और से करवा सकते हैं और उसके बदले उसे पैसे दे सकते हैं।

जिओ डाटा लोन नंबर 2022 (Jio Emergency Data Loan Code)

कई लोग जियो में लोन लेने के लिए जिओ डाटा लोन नंबर (Jio Emergency Data Loan Code) खोज रहे हैं। ताकि बिना किसी समस्या के वे जियो में डाटा लोन ले सकें। लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दूं कि अभी तक ऐसा कोई जिओ डाटा लोन नंबर या USSD Code लॉन्च नहीं किया गया है। जिससे आप जियो में इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं।

Emergency Data Loan in Jio Free – Is Jio Data Loan Free

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है कि आप Jio में कुल 5 बार लोन ले सकते हैं। यानी कुल 5 GB लोन ले सकते हैं और प्रति GB आपको 15 रुपए पड़ेगा। कुल मिलाकर यह उधार खाते की तरह होता है। मतलब Jio Emergency Data Loan Free नहीं है।

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन न्यू अपडेट (Jio Emergency Data Loan New Update)

दोस्तो Jio Emergency Data के लिए New Update यह है की फिलहाल Jio में Data Loan नहीं ले सकते हैं। क्योंकि My Jio APP से Emergency Data Loan का Section हटा दिया गया है।

Emergency Data Loan in Jio Removed

जी हां, MyJio ऐप में जहां से लोन लिया जाता था। उस सेक्शन को ही हटा दिया गया है। अभी वह सेक्शन MyJio में नहीं है। इस कारण अब आप Jio Emergency Data Loan नहीं ले सकते हैं।

Conclusion – Jio Emergency Data Loan in Hindi

इस लेख में हमने Jio SIM के Data Loan लेने की पूरी जानकारी बताने की कोशिश की है। जिसमें हमने बताया है कि Jio Emergency Data Loan Service क्या है, Jio में Data Loan कैसे लें और Jio का Emergency Data Loan कैसे चुकाए। अगर आपको 1GB डाटा चाहिए। तो इस Service का बेझिझक उपयोग कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको Jio में Loan लेने संबंधित को समस्या है। तब आप हमसे Comment के जरिए पूछ सकते हैं।

Lates Update:- फिलहाल Jio में Data Loan नहीं ले सकते हैं। क्योंकि My Jio APP से Emergency Data Loan का Section हटा दिया गया है।

Related Posts

12 Comments

  1. Jagram Saini

    यदि मैने रिचार्ज करा रखा है और डाटा बीत गया तो लोन ले लिया फिर उसे चुकाए कैसे मेरे फोन में कोई ऑप्शन नहीं है
    दुकान पर जा कर करा सकते है ?
    जो लोन लिया है कारण वश उसका का यूज एक दिन में नहीं करा तो कभी भी कर सकते है ?

    • Gyanveda

      1. लिए गए डेटा लोन को MyJio ऐप के जरिए खुद से ही चुका सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। डेटा लोन चुकाने की प्रक्रिया हमने ऊपर बताया है। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का उपयोग करना होगा। जैसे; Google Pay, PhonePe, PayTM, Debit Card, Credit Card और Upi इत्यादि।

      2. लिए गए लोन की Validity आपके Existing Plan तक ही होता है। यानी अगर आपके Existing Plan कल ही खत्म होने वाला है। तब आपका डेटा लोन भी कल खत्म हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *