मेन्यू बंद करे

Facebook से नाम को Change कैसे करें?

Facebook से नाम को Change कैसे करें? नमस्कार दोस्तो, क्या आपको पता है कि कैसे Facebook Account से नाम को Change करें। आज इस लेख में हम यही जानने वाले हैं कि कैसे हम अपने फेसबुक अकाउन्ट से नाम को Change कैसे करें।

अगर आप जानने की कोशिश करोगे तो पता चलेगा कि फेसबुक पर सबसे अधिक फेक अकाउन्ट है। यानी कि गलत नाम और पहचान के द्वारा बनाया गया फेसबुक अकाउन्ट है।

और जो असली अकाउन्ट (Real Account) है उसमें भी बहुत से अकाउन्ट के नामों में गलती होती है। यह खासकर अपने देश में लोग ऐसा कर रहे हैं। कुछ लोग नाम के अक्षर में गलती कर रहे हैं तो कुछ को First Name और Surname में फर्क नहीं पता चल रहा है।

First Name और Surname में फर्क न समक्षने की वजह से यदि किसी का नाम Aryan Kumar है तो वह First Name और Surname दोनो में इसे डालकर अपने फेसबुक अकाउन्ट का नाम Aryan Kumar Aryan Kumar, Aryan Aryan Kumar, Aryan Kumar Aryan, Aryan Aryan इत्यादि कर देता है।

अगर आप ऐसे नामों के फेसबुक अकाउन्ट ढूंढने जाओगे तो बहुत मिल जाएगा। हो सकता है आप ने भी ऐसा ही कुछ किया हो। ऐसी ही बहुत सी मैंने फेसबुक पर समस्या देखा है। इसलिए यह लेख लिख रहा हूँ। हो सकता है आप कोई और समस्या के कारण अपना नाम बदलना चाहते हो।

कारण कुछ भी हो अगर आप फेसबुक अकाउन्ट से अपना नाम Change करना चाहते हैं यानी फेसबुक से अपने नाम को बदलना चाहते हैं। अगर आप नहीं जानते कि फेसबुक से नाम कैसे बदला जाता है तो इस लेख को आप पढ़ सकते हैं।

इस लेख में हम फेसबुक से अपने नाम को बदलने की प्रक्रिया चरण-दर-चरण (Step by Step) इमेज के साथ जानेंगे। जिससे इस लेख को पढ़कर हर कोई अपना नाम बदलना सीख सकता है।

फेसबुक से अपना नाम कैसे बदलें?

फेसबुक पर अपने नाम को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउन्ट को www.facebook.com पर या फेसबुक ऐप में लॉगिन कर लें। उसके बाद नीचे के स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

#Step-1:- फेसबुक अकाउन्ट को लॉगिन करने के बाद Main Menu (तीन लकीर) पर क्लिक करें।

#Step-2:- अब Settings & Privacy पर क्लिक करें।

#Step-3:- अब Settings पर क्लिक करें।

#Step-4:- Personal Information पर क्लिक करना है।

#Step-5:- अब यहाँ पर सबसे उपर वाले ऑप्शन Name पर क्लिक करना है।

#Step-6:- अब आप अपना जो नाम रखना चाहते वह यहाँ पर भर लें। उसके बाद Review Change पर क्लिक करना है।

#Step-7:- अब यहाँ पर पासवर्ड के स्थान पर अपने फेसबुक अकाउन्ट का पासवर्ड डालकर Save Change पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका नाम फेसबुक से बदल जाएगा

तो कुछ इस तरह से आप फेसबुक से अपना नाम बदल सकते हैं। आशा करता हूं कि यह लेख Facebook से नाम को Change कैसे करें पसंद आया होगा।

ये भी पढ़ें:-

  1. Facebook का Password भुल जाने पर नया कैसे बनाएँ?
  2. Facebook Page डिलीट कैसे करें?
  3. Facebook Account हमेशा के लिए डिलेट कैसे करे?
  4. Facebook Profile Lock कैसे करें?

अगर फेसबुक से नाम बदलने में किसी प्रकार की प्रक्रिया है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पुछ सकते हैं। जल्द ही हम आपके प्रश्न का जवाब देंगे।

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *