मेन्यू बंद करे

Facebook पर किसी को Report कैसे करें? इससे क्या होता है?

क्या आप जानते हैं कि Facebook पर किसी की Report करने पर क्या होता है। जी हां, दोस्तो Facebook एक ऐसा फीचर है। जिससे हम किसी की रिपोर्ट फेसबुक से कर सकते हैं। है ना बढ़िया। यदि आप भी किसी की रिपोर्ट करना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। इसके पिछले लेख में हमने फेसबुक का एक और महत्वपूर्ण फीचर ब्लॉक और अनब्लॉक के बारे में बताया है। अगर आपने उस लेख को अभी तक नहीं पढ़ा है। तो उसे जरूर पढ़ें, क्योंकि उस फीचर के बारे में भी सभी को पता होना चाहिए। नीचे हमने उसका लिंक दे दिया है। आप उस पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं।

पढ़िए: Facebook पर Block/Unblock क्या है? किसी को ब्लॉक कैसे करें?

इस लेख में भी हमने फेसबुक के ही एक दूसरे फीचर के बारे में बताया है। जिसमे बताया है कि Facebook पर किसी की Report कैसे करे? Facebook पर किसी को Report करने से क्या होता है? इत्यादि। तो अगर आप भी फेसबुक चलाते हैं और इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं। तो आप बहुत महत्वपूर्ण फीचर के बारे में नहीं जानते हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने फेसबुक पर किसी भी विषय या बारे में फेसबुक से रिपोर्ट करना सीखेंगे। लेकिन रिपोर्ट करने से पहले यह जानना जरूरी है की Facebook पर किसी को Report करने से होता क्या है? तो चलिए पहले इसी के बारे में जानते हैं।

Facebook पर आप किसी अकाउन्ट, विडियो, फोटो तथा किसी प्रकार का पोस्ट आदि किसी को भी हम Report कर सकते है तो आखिर Report करने से क्या होता है।

Facebook पर किसी को Report करने से क्या होता है?

अगर आप भी फेसबुक चलाते हैं और फेसबुक पर किसी व्यक्ति, पेज, फोटो, वीडियो, विषय इत्यादि किसी प्रकार के पोस्ट से परेशान हैं। या फेसबुक पर कुछ गलत आप देखते हैं। जो फेसबुक के नियमों के खिलाफ है। तो इसकी रिपोर्ट आप फेसबुक से कर सकते हैं। अगर कोई Facebook पर Facebook के प्राइवेसी पॉलिसी के विरुद्ध जाकर के पोस्ट करता है। तब उसे Report कर फेसबुक से हटा भी सकते हैं। Report करने से अकाउन्ट या प्रोडक्ट को फेसबुक से प्रतिबंध किया जा सकता है। उदाहरण के लिए

अगर कोई Nudity, Violence, Harassment, Sucide or Self-injury, False News, Spam, Hate Speech, Terrorism, Fraud or Scam, Child Abuse इत्यादि जैसी पोस्ट करता है। तो आप Facebook को Report कर के बता सकते हैं।

ऐसा करने पर फेसबुक उस पोस्ट को समीक्षा (Review) करता है। आपके द्वारा किया गया Report सही होने पर उस पोस्ट पर और उस अकाउन्ट पर कड़ा कदम उठाया जाता है या फिर उसे फेसबुक से प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। इस तरह का पोस्ट (किसी प्रकार का भी) को आप देखते हैं तो आप भी उस पोस्ट की Report कर के हटवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

  1. Facebook Page कैसे बनाएँ?
  2. Facebook ग्रुप कैसे बनाएँ?
  3. Facebook से नाम को Change कैसे करें?
  4. Facebook से मोबाइल नंबर कैसे छुपाएँ?
  5. Facebook Profile Lock कैसे करें?
  6. Facebook पर किसी को Block कैसे करें

Facebook पर किसी पोस्ट को Report कैसे करें?

अगर आप भी फेसबुक पर कोई गलत पोस्ट देखते हैं तो उसे Report कर सकते हैं। ताकि फेसबुक उस पोस्ट को समीक्षा कर के हटा सके। अगर कोई आपकी निजी वस्तु को पोस्ट करता है। तब भी आप Report करके हटवा सकते हैं। फेसबुक पर किसी पोस्ट को Report करने के लिए उस पोस्ट के Right Side में Three Dot (तीन बिंदु) होता है। उस पर क्लिक करने के बाद Find Support or Report Post पर क्लिक कर के अपने अनुसार Category को चुनकर उसे Report कर सकते हैं। जैसा की फोटो में देख सकते हैं।

ध्यान रखें कि आप ऐसे ही किसी पोस्ट को Report नहीं कर सकते। अगर कोई पोस्ट गलत है तब ही Report करें। अगर बिना मतलब के ऐसे ही सभी पोस्ट को Report करते हैं। तब फेसबुक वाले आपका अकाउन्ट ही बंद कर सकते हैं। अगर आप किसी पोस्ट को या किसी अकाउन्ट को Report करते हैं। तो उस पोस्ट को फेसबुक पहले समीक्षा करेंगे। अगर आपके द्वारा Report किए गए सही रहा। तब ही उस पोस्ट पर कोई ऐक्शन लेगा। उसके समीक्षा करने पर कुछ भी गलत नहीं रहने पर उस पोस्ट पर ऐक्शन नहीं लेगा। ज्यादातर मामलों में कोई गलत कंटेंट या अश्लील वीडियो की रिपोर्ट करने पर उसे डिलीट कर दिया जाता है। क्योंकि ऐसे कंटेंट को बहुत सारे लोग रिपोर्ट करते हैं

ये भी पढ़ें:-

  1. Facebook Two Step Verification Enable कैसे करे?
  2. Dark Mode क्या है? इसके फायदे तथा इसे Social Media Account पर Enable कैसे करें?

Conclusion – Facebook Report in Hindi

उम्मीद करता हूं कि आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा। यह लेख Facebook पर किसी को Report कैसे करे? पसंद भी आया होगा। अगर कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट से पुछ सकते हैं। ऐसे ही जरूरी टिप्स के लिए GYANVEDA.IN को विजिट करते रहिए।

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *