मेन्यू बंद करे

Central Bank of India (CBI) Account में Mobile Number कैसे Register करे?

सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे – क्या आपका भी Central Bank of India (CBI) में Account है और आप उस Bank Account में अपना Mobile Number जोड़ना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं है कि CBI Bank Account में Mobile Number कैसे Register करते हैं। तब इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि इस लेख में हमने CBI Bank Account में Mobile Number Register करने की पूरी जानकारी बताया है। यानी इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपको Central Bank में Mobile Number Register करने की पूरी जानकारी हो जाएगा।

Central Bank ही नहीं, बल्कि आपका किसी भी Bank में Account हो। आपको जल्द से जल्द अपने Bank Account में Mobile Number Register कर लेना चाहिए। क्योंकि इससे आपको ही फायदा होगा। Bank Account में Mobile Number Register होने से आप Bank के बहुत सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। क्या आप घर बैठे अपने CBI Bank Account का Balance Check करना चाहते हैं। उसका Statement प्राप्त करना चाहते हैं। हाँ! तो यह सभी कार्य आप अपने फोन से भी कर सकते हैं। बशर्ते आपके Bank Account से आपका Mobile Number Register होना चाहिए।

अगर आप अपने Bank Account से Mobile Number Register कर देंगे। तब Statement और Balance Check तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा जब भी आपको Bank Account से किसी प्रकार का लेन-देन होगा। तब आपको SMS के जरिए सूचित किया जाएगा। यदि आप ऑनलाइन लेन-देन करना चाहते हैं। तब भी आपके Bank Account से Mobile Number Register होना जरूरी है। तो अगर आप इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। तब आपको Mobile Number तो अपने Bank Account में Register करना पड़ेगा। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं कि CBI Bank Account में Mobile Number Register कैसे करते हैं।

Central Bank of India (CBI) Account में Mobile Number कैसे Register करे?

CBI Bank Account में Mobile Number Register करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के ब्रांच जाना होगा। वहाँ आपको Mobile Number Register करने के लिए एक Form मिल जाएगा। जिसे भरकर आपको जमा कर देना है। जिसके बाद आपके Bank Account के साथ आपका Mobile Number Register कर दिया जाएगा। इस Form में ज्यादा कुछ नहीं बस Name, DOB, Branch Name, Account Number, Adhaar Number, Mobile Number और Email Id वगैरह लिखना होता है। जैसा कि आपके Passbook और Adhaar Card में है।

इसलिए अपने साथ Passbook और Adhaar Card भी ले लें। लेकिन अधिकांश Bank में यह Form उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में आप अपने Bank Account से Mobile Number Register करने के लिए Bank Branch Manger को एक Application भी लिख सकते हैं। इससे भी आपका Mobile Number आपके CBI Bank Account के साथ जोड़ दिया जाएगा। यह सबसे बढ़िया तरीका है। क्योंकि इस तरीके से कोई भी अपने Bank Account में Mobile Number Register कर सकता है। यहाँ Application के साथ Identity Proof के तौर पर Adhaar Card और Bank Passbook का Photo Copy भी जरूर जमा करे। इतना करने के बाद आपके Bank Account से आपका Mobile Number Register हो जाएगा।

CBI Bank Account में Mobile Number Register करने के लिए Application

लेकिन क्या आपको Application लिखने आता है। यदि आप Application लिखने में सक्षम हैं। आप Application लिख सकते हैं। तब अच्छी बात है। आप लिखकर बैंक में जमा कर दें। लेकिन अगर आपको Application लिखने नहीं आता है। या फिर लिखने में समस्या है। तब आपके लिए यहाँ हमने बताया है कि CBI Bank Account में Mobile Number Register करने के लिए Application कैसे लिखा जाता है। आपको भी इसी तरह एक Application लिख लेना है।

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पता)

विषय – बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने हेतु आवेदन

महोदय,

मेरा नाम (नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या (बैंक खाता संख्या लिखें) है। मेरे बैंक खाता से मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है। जिसके कारण बैंक खाते की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। इसलिए मैं अपने बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक खाते की सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकूं। मेरा मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर लिखें) है। जिसको मैं अपने बैंक खाते से रजिस्टर करवाना चाहता हूँ।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते से मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की कृपा करे। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय

नाम –
बैंक खाता संख्या –
आधार संख्या –
मोबाइल नंबर –
दिनांक –
हस्ताक्षर –

ध्यान रहे:- ऊपर Application में Underline के स्थान पर आपको अपना जानकारी देना है। Underline में क्या लिखना है। उसकी जानकारी Application के Brackets में बताया गया है।

इसे भी पढ़ें:-

Conclusion – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल नंबर

उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह समझ गए होंगे कि CBI Bank Account में Mobile Number Registration कैसे होता है। लेकिन अगर आपके CBI Bank में Mobile Number Register है। लेकिन अब आप उस Register Number को बदलना चाहते हैं। तब भी आपको इसी प्रक्रिया को पालन करना होगा। अगर अभी भी कुछ पूछना चाहते हैं। तब बेझिझक पूछ सकते हैं। यह लेख आपको कैसा लगा। हमें कमेंट कर के जरुर बताएं।

Related Posts

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *