मेन्यू बंद करे

Blog क्या है और Blogging क्यों करते हैं?

अगर आप Blogging करने का सोच रहे हैं। या Blogging में कैरियर बनाना चाहते हैं। तब सबसे पहले आपको Blogging की जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। आप इस पेज तक आए हैं। इसका मतलब है कि आप Blog और Blogging के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आपको Blogging की जानकारी चाहिए। तब इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं। इस लेख में Blog और Blogging क्या होता है। इसकी पूरी जानकारी दी गई है।

लोग हर दिन हजारो प्रश्न Google या किसी अन्य Search Engine पर खोजते रहते हैं। अभी भी बहुत सारे प्रश्न Google और अन्य Search Engine पर Search किया गया होगा। इसका यह मतलब नहीं कि उन सभी प्रश्नों का जवाब Search Engine खुद रखता है। Search Engine तो सिर्फ Blog या Website के URL को List कर के रखता है। यानी प्रश्नो का जवाब किसी Blog या website पर होता है। जिसे Blog और website के Writers लिखते हैं।

Blog भी एक तरह का website होता है। जिसपर Blogger (Blog को संचालित करने वाला व्यक्ति) अपने जानकारी के अनुसार Article लिखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Blog क्यों लिखा जाता है। Blog लिखने के फायदे क्या होते है। तो चलिए Blogging की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

Blog क्या है? (What is Blog in Hindi)

Blog! जिसे हिंदी में चिट्ठा कहते हैं। यह भी एक तरह से website होता है। यानी Blog इंटरनेट पर उपस्थित एक स्थल होता है। जिसे वेबपृष्ठ या जालस्थल भी कहते हैं। इसका उपयोग अपने विचार को दुनियाभर में शेयर करने के लिए किया जाता है।

Blog बहुत सारे वेबपेज से मिलकर बना होता है। यानी Webpage के Collection को Blog कहा जाता है। Blog के प्रत्येक पेज पर एक विशेष जानकारी या विवरण दिया जाता है। इसे हमेशा नये Article के साथ Update किया जाता है। और पुराने Article को भी Update किया जाता है।

आमतौर पर Blog को खास जानकारी जैसे; समाचार, शिक्षा, मनोरंजन और विचार इत्यादि शेयर करने के लिए बनाया जाता है। आप जिस पेज पर यह Article पर पढ़ रहे हैं। वो भी एक Blog ही है। जिसपर Tech Related Articles शेयर किया जाता है।

Blog को किसी एक व्यक्ति या किसी एक समूह के द्वारा संचालित किया जा सकता है। Blog बनाने का Main Goal अपने विचार शेयर करना, जानकारी शेयर करना और लोगों से जुड़ना हो सकता है।

जरुर पढ़ें: website और Blog में क्या अंतर होता है?

Blogging क्या है? (What is Blogging in Hindi)

जैसा कि ऊपर आपने जाना की Blog बहुत सारे Webpages होते हैं। जिसमें Article (Blog Post) लिखा जाता है। इसी Blog Post को लिखने के कार्य को Blogging कहा जाता है। किन्तु Blogging में सिर्फ Blog Post ही नहीं। बल्कि और भी बहुत सारे कार्य होते हैं। जैसे;

  1. Blog Post लिखना
  2. Blog Post Publish करना
  3. पुराने Blog Post को Update करना
  4. Blog Post Link करना
  5. Comments का जवाब देना
  6. SEO करना
  7. Blog को Secure रखना
  8. Keywords Research करना
  9. Blog Post को शेयर करना

यानी Blog को संचालित करने में किए गए पूरे कार्य को Blogging कहते हैं। अगर किसी व्यक्ति को Blogging आता है। तब हम कह सकते हैं कि उस व्यक्ति को ऊपर बताए गए सभी Skills आते होंगे। Blogging को हिंदी में चिट्ठाकारी या चिट्ठाकारिता कहते हैं।

Blogger कौन होता है? (What is Blogger in Hindi)

जो व्यक्ति Blogging करता है। यानी Blog को संचालित करता है। वैसे व्यक्ति को Blogger कहा जाता है। Blogger को हिंदी में चिट्ठाकार कहा जाता है। ऐसे व्यक्ति को Blogging में उपयोग होने वाले सभी कार्य का Skills होता है। यह व्यक्ति एक Blog बनाकर अपने विचार को दुनिया के सामने रखता है। या फिर किसी जानकारी को शेयर करता है।

Blogger को मुख्य रूप से चार प्रकार में बांट सकते हैं।

  1. शौकिया ब्लॉगर
  2. पार्ट टाइम ब्लॉगर
  3. फुल टाइम ब्लॉगर
  4. प्रोफेशनल ब्लॉगर

1. शौकिया ब्लॉगर

वे व्यक्ति जो अपने शौक से Blogging करते हैं, शौकिया Blogger कहलाता है। इन्हें Blog बनाना और Blog Manage करना पसंद होता है। ये बिना किसी फायदे के भी Blogging कर सकते हैं। इसलिए ये बिना पैसे के भी Blogging करते हैं।

2. पार्ट टाइम ब्लॉगर

वे व्यक्ति जो अपने समय का कुछ हिस्सा (Part) Blogging करने में लगाते हैं, पार्ट टाइम Blogger कहलाते हैं। ऐसे Blogger कुछ और कर रहे होते हैं। किंतु बचे हुए समय में Blogging करते हैं। इन्हें Blogging में सफल होने में दुसरे Blogger से अधिक Time लगते हैं। क्योंकि यह Blogging में अपना पूरा Time नहीं दे पाते हैं। अक्सर पढ़ने वाले छात्र या जॉब करने वाले व्यक्ति अपने बचे हुए समय में Blogging करते हैं। इसलिए इन्हें पार्ट टाइम Blogger कह सकते हैं।

3. फुल टाइम ब्लॉगर

वे व्यक्ति जो अपना पूरा समय Blogging करने में लगाते हैं, फुल टाइम Blogger कहलाते हैं। फुल टाइम Blogger अपने Blog को जल्दी सफल बना लेते है। क्योंकि ये Blogging पर अधिक समय देते हैं। अक्सर शौकिया Blogger जिसे Blogging करने में मजा आता है। वही फुल टाइम Blogging कर पाते हैं।

4. प्रोफेशनल ब्लॉगर

वे व्यक्ति जो Blogging में माहिर होते हैं और ये Blogging को एक बिजनेस की तरह देखते हैं, प्रोफेशनल Blogger कहलाते हैं। ऐसे Blogger अपने Blog के माध्यम से प्रोडक्ट और सर्विसेज की जानकारी लिखते हैं। और इसके बदले कंपनी से अच्छे खासे पैसे लेते हैं।

Blogging संबंधित जरूरी परिभाषाएं

Blogging में उपयोग होने वाले जरूरी शब्दो के परिभाषा निम्नलिखित है।

1. वेबपेज की परिभाषा

इंटरनेट पर उपस्थित वे सभी पृष्ठ जिसपर हम कुछ पढ़ते, देखते या लिखते है, Webpage होते हैं। इसे हिंदी में जालस्थल कहा जाता है।

2. Blog की परिभाषा

Blog भी एक website होता है। किंतु इसपर Article समय-समय पर अपडेट किया जाता है। जिसे कालानुक्रम के अनुसार व्यवस्थित करके रखा जाता है। यानी पुराने Article को नीचे और नये Article को ऊपर दिखाया जाता है।

3. Blog Post की परिभाषा

Blog के लिए लिखे गए Article को Blog Post कहा जाता है। Blog Post में Text, Image, Video, Pdf इत्यादि तरह के फाइल हो सकते हैं।

4. Blogging की परिभाषा

Blog Post लिखना या Blog संचालित करना Blogging कहलाता है। Blogging एक प्रकार का कार्य है।

Blogger की परिभाषा

Blog Post लिखने वाले व्यक्ति या Blog को मैनेज करने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता है। यानी जो व्यक्ति Blogging करता है। उसे Blogger कहते हैं।

Blogging के इतिहास

बात 1994 की है। जब Swarthmore College का एक छात्र Justing Hall दुनिया का पहला Blog Links.net बनाया था। इस समय तक Blog या Blogging शब्द का जन्म भी नही हुआ था। तभी पहली बार John Barger ने Weblog शब्द को गढ़ा। किन्तु Blog शब्द को Peter Merholz के द्वारा 1999 में Weblog को छोटा कर के गढ़ा गया।

Peter Merholz ने Blog शब्द को मजाक में अपने Blog पर इस्तेमाल किया था। लेकिन आज Blog को Weblog के लघु के रुप में जाना जाता है। इसके पश्चात इवान विलियम्स ने Blog शब्द के संज्ञा “पोस्ट लिखना या पोस्ट करना” को निर्धारित किया। इसके साथ Blogger (Blogspot) प्रोडक्ट की शुरुआत हुआ। यह Blogging टूल है। जिसपर Blog बना सकते हैं। फिलहाल Blogger Google कंपनी के अधीन है।

इसके बाद से ही Blogging आसान हो गया। क्योंकि अब Blogging के लिए प्रोग्रामिंग सीखने की आवश्यकता नहीं थी। अब Blogger के द्वारा बहुत आसानी से Blog बनाया जा सकता था। Blogger के बाद एक Open Source Blogging टूल WordPress को विकसित किया गया। जिसे पहले संस्करण में ही खुब सराहा गया। आज दुनिया के एक तिहाई से भी ज्यादा Blog और website WordPress का इस्तेमाल करती है।

Blogging क्यों किया जाता है?

क्या आप जानते हैं कि लोग Blogging करना क्यों पसंद करते हैं। Blogging करने से क्या मिलता हैं। Blogging करने के क्या फायदे हैं। अगर आप नहीं जानते कि Blogging क्यों किया जाता है। तब आपको बता दूँ कि अपने विचार शेयर करने का Blog सबसे अच्छा तरीका है।

इससे लोग अपने विचार को पूरे दुनिया में शेयर कर पाते हैं। यही वो वजह होता है। जिसके वजह से लोग Blogging करना पसंद करते हैं। किंतु आजकल Blogging करने के बहुत से वजह हो सकते हैं। जैसे;

  1. Blogging खुद का Network बनाने के लिए भी करते हैं। खुद के Brand को Build करना भी हो सकता है।
  2. Blogging Knowledge शेयर करने के लिए भी किया जाता है।
  3. Blogging अपनी लिखने की कला को बेहतर यानी Writing Skills को Improve करने के लिए भी किया जाता है।
  4. इन सभी के साथ Blogging से पैसे भी कमाया जाता है। बहुत सारे Bloggers तो Blogging पैसे कमाने के लिए ही करते हैं। अक्सर फुल टाइम Blogger और प्रोफेशनल Blogger पैसे कमाने के लिए ही Blogging करना पसंद करते हैं। Blogging से अपनी आजीविका भी चलाया जा सकता है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

शायद अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर Blogging से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। यदि आपने पहले कभी भी Blogging से पैसे कमाने के बारे में नहीं सुना है। तब यह आपको रोचक लग सकता है। लेकिन यह सत्य है कि आप Blogging कर के पैसे कमा सकते हैं।

अक्सर आपने इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त विज्ञापन (Advertisement) देखा होगा। जैसे; YouTube Video देखते वक्त किसी और तरह का विडियो चलने लग जाना। यह भी एक तरह का विज्ञापन होता है। इंटरनेट पर जितने भी Blog, Website या App है। वो सभी विज्ञापन के जरिए ही पैसे कमाते हैं।

जरुर पढ़ें: विज्ञापन क्या है?

Google के कमाई का मुख्य स्रोत भी ऑनलाइन विज्ञापन ही है। इसी तरह Blog पर भी Blog Post में विज्ञापन लगा कर पैसे कमाया जाता है। ऑनलाइन Website, Blog या App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। किंतु विज्ञापन सबसे पॉपुलर तरीका है।

Blogging से पैसे कैसे कमाया जाता है। विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें:- Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Note:- Blog से पैसे तो बहुत कमाया जा सकता है। इससे अपनी आजीविका को चला सकते हैं। किंतु Blog से पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना होता है। इसमें Time भी बहुत अधिक लगता है।

Blog कैसे बनायें?

तो अगर आप भी Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं। तब आपको सबसे पहले एक Blog बनाना होगा। Blog पर नियमित लेख लिखना होगा और बहुत मेहनत करना होगा। उसके पश्चात आप पैसे कमाना शुरू करेंगे।

पहले Blog बनाने के लिए Coding और Programming Language सीखना होता था। किंतु आज ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म (टूल) उपलब्ध है। जो बस कुछ क्लिक में एक website और Blog बना सकता है। Blog बनाने के लिए मुख्यतः तीन चीजो की आवश्यकता होती है।

  1. Domain Name
  2. Web Hosting
  3. SSL Certificate

1. Domain Name

Domain Name किसी Blog के Address होता है। जो Blog के पहचान के रुप में कार्य करता है। जैसे; इस Blog का Domain Name www.gyanveda.in है। ऊपर आप URL Bar में देख सकते हैं। Domain Name एक Unique Name होता है। जिसे ऑनलाइन Domain Registerar से एक हजार रुपये से भी कम Price में खरीद सकते हैं।

2. Web Hosting

Blog के Content जैसे; Blog Post, Text, Videos इत्यादि को Store करके रखने के लिए एक ऐसे कंप्यूटर की आवश्यकता होती है। जिसके CPU या Processor बढ़िया हो। ताकि Blog की Loading Speed Fast हो सके और जिसे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सके। ताकि Blog 24 घंटे Live रह सके।

किन्तु इतना सब कुछ करने में बहुत पैसे की खर्च होगी। इसलिए Blog के Content को Host करने के लिए Hosting कंपनी वाले से Web Hosting खरीदना होता है। Web Hosting खरीदने पर हमें एक कंप्यूटर दिया जाता है। जिसे सर्वर कहा जाता है। इस कंप्यूटर को ऑनलाइन कहीं से भी Access कर सकते हैं। और कुछ भी बदलाव कर सकते हैं।

इस सर्वर को Domain Name से कनेक्ट करना होता है। सर्वर को Domain से कनेक्ट कर Blogging टूल (जैसे;वर्डप्रेस) को सर्वर में Install करना होता है। इतना कुछ करने के बाद हमारा Blog लगभग तैयार हो जाता है। इसके बाद Blog Live हो जाता है।

3. SSL Certificate

SSL Certificate का Full Form Secure Sockets Layer Certificate होता है। यह Blog को Secure रखने का काम करता है। दरअसल इंटरनेट पर Blog HTTP Protocol पर कार्य करता है। किंतु HTTP Unsecure होता है। इसमें SSL Certificate Install करने के बाद HTTP का Secured Version HTTPS हमारे Blog को Secure रखता है। इसे भी खरीदना पड़ता है। अगर आप Blog बना रहे हैं तो Domain और Hosting के साथ SSL Certificate को जरुर खरीदें। इससे आपका Blog Secure और Trusted होगा।

फ्री Blog कैसे बनायें?

Blog बनाने के लिए Web Hosting, Domain Name और SSL Certificate खरीदना होता है। जिसमें लगभग दस हजार रुपये तक खर्च हो जाते हैं। ये सिर्फ एक साल के लिए होता है। एक साल के बाद फिर से Domain Name, Web Hosting और SSL को Renew कराना होता है। जिसमें फिर से लगभग दस हजार रुपये खर्च करना पड़ता है। इसी तरह हमेशा Renew करते रहना होता है।

इसलिए अगर आप फ्री में Blog बनाने का सोच रहे हैं। तो आज यह भी बिलकुल संभव है। आज ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। जिसपर फ्री में Blog बना सकते हैं। जैसे; WordPress.com, Blogspot आदि। ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है। जिसपर फ्री Blog बना सकते हैं। किंतु WordPress.com और Blogspot (Blogger) सबसे अधिक लोकप्रिय है।

इन सभी फ्री Blog बनाने वाले प्लेटफार्म में कुछ कमियां होती है। लेकिन अगर आप पैसे कमाने के लिए Blog बनाना चाहते हैं। तब सबसे अच्छा Blogspot होगा। Blogspot Google कंपनी का एक प्रोडक्ट है। इसे Blogger नाम से जाना जाता है। Blogspot Blog पर Google Adsense से विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Blogspot (Blogger) पर फ्री Blog बनाने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करे।

#Step-1:- सबसे पहले www.blogger.com पर जाना है और Create Your Blog पर क्लिक करना होता है।

#Step-2:- अब अपने Google Account (Gmail) से लॉगिन कर लिजिए।

#Step-3:- अब Blog के नाम डाल कर Next करना होता है।

#Step-4:- यहाँ अपने Blog के लिए एक Unique Name (Domain Name) डालना होता है। यानी एक ऐसा Name जिसके Name से पहले किसी ने Blogger पर Blog नहीं बनाया हो। नीचे This blog address is available लिखा आने पर Next कर सकते हैं।

#Step-5:- यहाँ Display Name में Blog का नाम या अपना नाम डाल दें। इसके बाद Next कर दें।

तो कुछ इस तरह से एक Blog बना सकते हैं। अब आप इस Blog पर Blogging करना शुरू कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको सारे स्टेप्स समझ आ गया होगा।

Blogging के फायदे

Blogging करने के निम्नलिखित फायदे हैं।

  • Writing Skills बेहतर होती है।
  • Blogging से लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं।
  • Blogging से पैसे कमा सकते हैं।
  • Blogging कही से भी कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
  • Blogging में आप खुद ही मालिक होते हैं। यहाँ आपको कोई नहीं रोकता है
  • Blogging में हमेशा कुछ सीखने को मिलता रहता है।
  • Blogging से बहतो की मदद भी करते हैं।
  • Blogging में समय भी बच जाता है। जिसमें कुछ सीख भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

Conclusion – Blogging in Hindi

उम्मीद करता हूँ कि यह लेख “Blog क्या है और Blogging क्यों करते हैं” पसंद आया होगा। इस लेख में हमने Blogging की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इस लेख के माध्यम से एक समान्य व्यक्ति भी Blogging को जान, समझ और सीख सकता है। यदि आप Blogging से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं। तब नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। अगर यह लेख आपको पसंद आया है। तब इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। ताकि वे भी Blogging को आसान भाषा में समझ सके।

Related Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *